5000 गर्ल्स में से 28 बनी मिस राजस्थान की टॉप फ़ाइनलिस्ट, 14 दिन की होगी ग्रूमिंग ट्रेनिंग सेंशन

25 मई को होगा ग्रांड फिनाले बिरला ऑडिटोरियम में, राजस्थान में छायेगा खुबसूरती एवं टेलेंट का जादू।

May 14, 2024 - 03:47
 0
5000 गर्ल्स में से 28 बनी मिस राजस्थान की टॉप फ़ाइनलिस्ट, 14 दिन की होगी ग्रूमिंग ट्रेनिंग सेंशन
5000 गर्ल्स में से 28 बनी मिस राजस्थान की टॉप फ़ाइनलिस्ट, 14 दिन की होगी ग्रूमिंग ट्रेनिंग सेंशन

जयपुर। फ्यूजन ग्रुप द्वारा व रूवी डिजिटल के सहायोग से आयोजित राजस्थान के सबसे बड़े व प्रतिष्ठित मिस राजस्थान की टोप 28 फ़ाइनलिस्ट की आज डीसीएम स्थित होटल रीगल में घोषणा की गयी और इसी के साथ मिस राजस्थान के ताज की दौड़ शुरू हो गई। 5000 गर्ल्स में से 28 गर्ल्स ने जगह बनायी। मिस राजस्थान का ऑफिशल अनाउंसमेंट व सेश सेरेमनी हुई। पुरे राजस्थान से 10 सिटीज, अलवर, जयपुर , अजमेर, कोटा, सीकर, सिरसी, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा और जोधपुर  की गर्ल्स ने टॉप 28 में अपनी जगह बनाई।

14 दिन में होने वाले ग्रूमिंग ट्रेनिंग सेंशन की जानकारी मिस राजस्थान आंचल बोहरा,तरूश्री रॉय, वैष्णवी शर्मा, रनरअप परिधि शर्मा, रिया जाखड़, आकांक्षा चौधरी ने दी।

मिस राजस्थान के आयोजक योगेश मिश्रा और निमीशा मिश्रा ने बताया सेश सेरेमनी की शुरुआत मुख्य अतिथि भारत 24 के सीएमडी जगदीश चंद्र के टॉप 28 गर्ल्स के अनाउंसमेंट के साथ हुई । साथी सेश सेरेमनी जगदीश चंद्र, राज बंसल , रूवी डिजिटल के आलोक शर्मा, आर्या इंजीनियरिंग कॉलेज के डॉक्टर अरविंद अग्रवाल, शिव ज्वेलर्स के एम डी हुकम सिंह कुंपावत सफारी ग्रुप के पवन गोयल, जे डी माहेश्वरी, नेचर कल्प के डायरेक्टर दुर्गेश शर्मा ने की।

ग़ौरतलब है कि मिस राजस्थान एक मात्र ऐसा प्लैट्फ़ॉर्म है जो एक महीने का ग्रूमिंग सेशन आयोजित कर के गर्लस को तैयार करता है जो की पेजेंट वर्ल्ड में उनको आगे बढ़ने में मदद करता है।  मिस राजस्थान के विनर्स ने नेशनल व इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट्स में अपनी जगह बनाई जिसमें सिमरन शर्मा बनी मिस ग्रैंड इंडिया, प्रियन सैन मिस अर्थ इंडिया , मिताली कौर बनी मिस इंटरकॉन्टिनेंटल इंडिया 2021, भावना वैष्णव मिस इंटरकॉन्टिनेंटल इंडिया 2023 । इन्होने ग्लोबल लेवल पर राजस्थान की साख को बढ़ाया और राजस्थान का नाम रोशन किया।  

सेश सेरेमनी में ये रहे मौजूद- 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सी एम डी भारत 24 जगदीश चंद्र, पं. सुरेश मिश्रा, होटल हिल्टन के जी एम राहुल भगत , वीवो के मैनेजर रिटेल प्रमोशन मुदित शर्मा,  सरोवर पोर्टिको एम आई रोड़ के जी एम यतेंद्र नेगी, जयपुर मेराथान  के सी इ ओ मुकेश मिश्रा, सहित नामचीन हस्तियाँ मोजुद रही | मिस राजस्थान टोप फ़ाइनलिस्ट का ग्रूमिंग सेशन 12 मई से 25 मई तक होगा जिसमें अलग-अलग फैशन जगत  की हस्तियां मिस राजस्थान की टॉप फ़ाइनलिस्ट को ग्रूम करेंगी। 

ये हैं इस बार की टॉप फ़ाइनलिस्ट : 

ज्योति शेखावत, सौम्या जोशी, अर्निका जैन, तन्नु पायल, दीपल चौधरी, हिमानी निहलानी, डिंपल हरचंदानी, ऋतिका सिंह, जिया नायक, सिमरन सोनी, हीना ठाकुर, विजयलक्ष्मी शेखावत, इशानी बनर्जी, ख़ुशी बेलावाला, औरा विरमानी, आयुषी मीना, श्रेया बत्रा, किरण कंवर, खुशबू सिंह, सानिया अब्बासी, प्रेक्षा कोठारी, वृष्टि ज्ञानानी, जानवी शिवरानी, तुलसी शर्मा, रबीना कुमारी, निविया मोदी, हर्षिका बत्रा और ईशा कुमावत ।

Glamstaan Glamstaan is a vibrant and engaging platform that covers the latest news, trends, and gossip related to the world of fashion, beauty pageants, lifestyle, and trends.